युवक भीकनगांव से देवास बहन का निजी फार्मा कंपनी में इंटरव्यू कराने आया था
देवास. दो बदमाशों ने एक युवक को हडकाकर उससे आठ हजार एक सौ रुपए की वसूली कर ली. बहन को दोपहर के समय कंपनी गेट पर छोडकर युवक होटल पर खाना खाने आया था, उसी वक्त उसका पाला दो बदमाशों से पड गया. घबराया युवक औद्योगिक थाने पहुंचा और पुलिस ने कुछ देर में ही बदमाशों को दबोच लिया. नए एसपी पुनीत गेहलोद की सख्ती का असर थाने के कामकाज पर भी नजर आया है, और पुलिस की सक्रियता से युवक रंगदारी से बच गया.
11 नवंबर को खरगोन जिले के भीकनगांव निवासी हर्षित पिता दिनेश लाड उम्र 20 वर्ष अपनी बहन को सनफार्मा कंपनी देवास में इंटरव्यू दिलाने आया था।हर्षित अपनी बहन को कंपनी के बाहर छोडकर बावडिया चौराहे पर खाना खाने के लिए आया तब दो व्यक्ति उसके पास आए और बातचीत में स्वयं को सलमान पिता मुश्ताक शाह और अनिल पिता विरमसिंह मालवीय निवासी देवास बताया। बातों-बातों में उन्होंने खुद को देवास का दादा बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ 10 अपराध दर्ज हैं और वे मर्डर भी कर सकते हैं। इसके बाद वे हर्षित को एक सुनसान स्थान पर ले गए और पैसे के लिए धमकाया. जान से मारने की धमकी से डरे युवक ने ऑनलाइन 8 हजार 100 रुपये बदमाशों के खाते में डाल दिए. मामले की जानकारी लगने पर औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों आरोपी सलमान शाह उम्र 27 वर्ष निवासी त्रिवेणी नगर बीमा रोड देवास व अनिल मालवीय उम्र 24 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ क्रमश: 7 और 4 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर है, पुलिस रिमांड लिया है।
0 35 1 minute read