प्रदेशवार्ता. सडक के चैंबर अगर खुले हो या फिर उनके ढक्कन सही से न लगे हो तो ये जानलेवा साबित हो जाते हैं. सडक के चैंबर भी हादसों का कारण बन रहे हैं. दो पहिया वाहन चालकों के साथ हादसे का ज्यादा डर रहता हैं. इंदौर में चैंबर का ढक्कन ठीक से नहीं लगा था. बाइक का पहिया चैंबर के गेप में उतरा और पीछे बैठी महिला उछलकर गिर गई. सिर में चोट लगने से बेहोश हो गई. महिला को फिर इसके बाद एक बार भी होश नहीं आया.
हादसा पलासिया थाना अंतर्गत बारह पत्थर(सेंट पाल स्कूल के पास) हुआ. नीलगिरी दुधिया निवासी नरेंद्र रायकवार पत्नी भारती उम्र 47 वर्ष के साथ घर जा रहे थे. बीच सडक पर चैंबर बना था, जिस पर उनकी गाडी का पहिया रखा गया. चैंबर पर ढक्कन तो लगा था लेकिन उसमें तीन इंच का गैप था. गाडी का पहिया चैंबर के ढक्कन पर रखाते ही बाइक का पहिया उसमें उतर गया. गाडी का संतुलन बिगडते ही भारती उछलकर नीचे सडक पर गिर गई. पति उसे राहगीरों की मदद से गीता भवन ले गए. लेकिन डाक्टर ने रेफर कर दिया. निजी अस्सलाम में 30 मिनट बाद मृत घोषित कर दिया.
