प्रदेशवार्ता. सत्ता का रासूख भी काम नहीं आया. आखिरकार जनपद अध्यक्ष की बहू का फर्जीवाडा सामने आ ही गया. फर्जीवाडा कर साल 2019 में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता की नौकरी तो मिल गई लेकिन कुछ लोगों की आपत्ति के बाद जांच में सच सामने आ गया. अंकसूची में छेडछाड कर 100 अंक बढाना अब महंगा पड गया. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.
खरगोन जिले की गोगावां जनपद अध्यक्ष गंगाबाई मंडलोई की बहू मनीषा पति अजीत मंडलोई को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मनीषा ने आंगनवाड़ी की नौकरी के लिए फर्जी अंकसूची का उपयोग किया था. एडवोकेट लखन सिंह पवार ने हाईकोर्ट इंदौर में याचिका दायर की थी. इसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर 4 नवंबर 2024 को धारा 420,467,468,471 में प्रकरण पंजीबद्ध हुआ। करीब 11 महीने बाद मंगलवार को गिरफ्तारी हुई।
साल 2019 में आंगनवाड़ी क्रमांक 1 में मनीषा के साथ 20 महिलाओं ने आवेदन किया था। इसमें मनीषा पति अजीत मंडलोई का नाम 63 प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर आया था। मनीषा के बारहवीं में 87 प्रतिशत अंक थे. दूसरे नंबर पर रहने वाली रोशनी व चौथे नंबर पर आने वाली बस्कर ने नियुक्ति को लेकर आपत्ति लगाकर शिकायत की थी. शिकायत के बाद जांच में बारहवीं की अंकसूची(पुनासा विद्यालय खंडवा) में 337 अंक की जगह 437 अंक मिले। मार्कशीट में छेड़छाड़ कर 100 अंक बढ़ा लिए थे। महिला एवं बाल विकास विभाग ने 16 अगस्त 2023 को थाना प्रभारी गोगावां को केस दर्ज करने का आवेदन दिया था।
