प्रदेशवार्ता. राजनीतिक रासूख रखने वाली भाजपा सांसद, जिनके पिता वित्तराज्य मंत्री रह चुके व मां भी सांसद रही. ऐसे रासूख वाले परिवार का प्रोफाइल होने के बावजूद खुद सांसद ने एक बडे बदलाव की तरफ पहला कदम बढाया हैं. अमूमन नेताओं के बच्चे सरकारी स्कूल में नहीं पढते. लेकिन भाजपा की महिला सांसद ने गांव के ही सरकारी स्कूल में बेटी को एडमिशन दिलाकर खूब प्रशंसा बटोरी हैं. लोग सांसद की तारीफ कर रहे हैं. पूर्व सीएम उमा भारती ने भी तारीफ की हैं.
मप्र के शहडोल से भाजपा सांसद हिमाद्री सिंह ने अपनी बेटी गिरीश नंदिनी सिंह का एडमिशन सरकारी स्कूल में कराया हैं. बेटी की पढाई अब राजेंद्र ग्राम के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में होगी. ये स्कूल राजेंद्र ग्राम बस स्टैंड परिसर में स्थित हैं जो सांसद के घर से एक किलोमीटर की दूरी पर ही हैं.
पूर्व सीएम उमा भारती ने की तारीफ…
पूर्व सीएम उमा भारती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शहडोल की भाजपा की सांसद ने अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में पढ़ाना शुरू किया है यह एक आदर्श उदाहरण है। हिमाद्री सिंह को इस आदर्श पहल के लिए अभिनंदन करती हूं एवं शासन और प्रशासन में उच्च स्थानों में बैठे हुए सभी नव दंपतियों से कहूंगी कि वह भी अपने बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा से ही इस तरह की पहल करें।
