प्रदेश

मप्र में दिहाडी मजदूर को आयकर विभाग ने दिया 314 करोड रुपए का नोटिस


प्रदेशवार्ता. मप्र में एक मजदूर को 314 करोड का नोटिस आयकर विभाग से मिला हैं. नोटिस पहुंचते ही मजदूर परिवार के होश उड गए. पति. पत्नी दोनों बीमार हो गए. आयकर विभाग की ये कार्रवाई काफी चर्चा में आ गई हैं. आयकर विभाग के नोटिस का ये मामला मप्र के बैतुल जिले में सामने आया हैं. मुलताई के गांधी वार्ड में चंद्रशेखर किराए के मकान में रहते हैं, रोजाना की आमदानी 300 रुपए रोज की हैं. चंद्रशेखर इन दिनों परेशान हैं. उनकी परेशानी और तनाव का कारण है आयकर विभाग का नोटिस. महाराष्ट्र के आयकर अधिकारियों ने मुलताई नगर पालिका से जिस व्यक्ति की संपत्ति जानकारी मांगी है, वह चंद्रशेखर पंडित राव कोहाड़ के नाम से थी। जांच में पता चला कि जमीन वास्तव में मनोहर हरकचंद नामक व्यक्ति के नाम दर्ज है। पालिका ने अपनी जांच रिपोर्ट आयकर विभाग को भेज दी। प्रभारी सीएमओ, मुलताई जीआर देशमुख का कहना है कि हमें संबंधित व्यक्ति की संपत्ति जानकारी साझा करने को कहा गया था। जांच में स्पष्ट हुआ कि वह जमीन चंद्रशेखर के नाम पर नहीं है। यह जानकारी हमने आयकर विभाग को भेज दी है।
एक बात ये भी सामने आई कि चंद्रशेखर ने चार साल पहले नागपुर की एक बैंक में चालू खाता खुलवाया था. अब इस खाते से भारी वित्तीय लेन देन की बात सामने आ रही हैं. लेनदेन और जमीन में गडबडी के चलते चंद्रशेखर उलझ गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button