प्रदेशवार्ता. मप्र में भाजपा ने अपने ही विधायक को नोटिस जारी किया हैं. नोटिस में लिखा कि उनके बयानों से पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा हैं. राज्य सरकार पर सवाल उठाना पार्टी को पसंद नहीं आया. केंद्रीय नेतृत्व तक बात गई थी. उज्जैन जिले की आलोट विधानसभा सीट से भाजपा विधायक चिंतामणि मलवीय को मप्र भाजपा ने नोटिस जारी किया हैं. विधायक मालवीय ने सिंहस्थ के कामों की तैयारी पर अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए थे. विधानसभा में मालवीय ने पूछा था कि उज्जैन में सिंहस्थ क्षेत्र में पक्के निर्माण क्यों किए जा रहे. किसानों का पक्ष रखते हुए कहा था कि सभी किसान अपनी जमीन जाने की आशंका से डरे हैं.
विधानसभा में विधायक चिंतामणि मालवीय द्वारा राज्य सरकार को घेरने के मामले की शिकायत पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को की गई। इसके बाद प्रदेश बीजेपी ने आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय को नोटिस जारी किया।
विधायक चिंतामणि मालवीय को नोटिस बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा जारी किया गया है। इसमें विधायक मालवीय से कहा गया है कि उनके हालिए बयानों के कारण से पार्टी की प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है। पार्टी ने विधायक चिंतामणि मालवीय से 7 दिनों में उनका स्पष्टीकरण मांगा है।
डॉ. चिंतामणि मालवीय ने सदन में कहा कि किसानों के मुताबिक कॉलोनाइजर्स और भू-माफिया ने मिलकर यह षड्यंत्र रचा है। जब तक हिन्दू हैं, सिंहस्थ चलेगा… सिंहस्थ की जमीन का ऐसे इस्तेमाल नहीं करें कि इससे बड़ा नुकसान हो जाए। कहीं ऐसा न हो कि सिंहस्थ की जमीन हमेशा के लिए खो दें। सिंहस्थ तंबुओं में ही होता है.
