प्रदेशवार्ता. देवास पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी हैं. देवास जिले में लोगों से करोडों रुपए की ठगी कर फरार दंपत्ति को पुलिस ने ढूंढ निकाला. दंपत्ति लोगों का पैसा खाकर पिछले सात साल से फरार थे. पूरे मप्र के अलग. अलग आठ थानों व एक महाराष्ट्र के थाने पर भी इनके खिलाफ धोखाधडी करने का केस दर्ज हैं. दंपत्ति ने लोगों से साढे आठ करोड की ठगी की हैं. इसमें देवास शहर में 98 लाख रुपए की व बरोठा में डेढ करोड की ठगी शामिल हैं.
थाना कोतवाली एवं जिला स्तरीय सायबर टीम गठित कर सात वर्षों से फरार स्थाई वारण्टी सचिन पिता शंकर सिंह सिसोदिया निवासी 313 बाहेती कॉलोनी बडवाह, रीमा सिसोदिया पति सचिन सिसोदया निवासी सदर की तलाश के लिए बडोदरा गुजरात भेजा गया था. पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत व प्रयास से 7 वर्षो से फरार अलग-अलग जिलो के 09 थानों के वांटेड आरोपी सचिन एवं उसकी पत्नी रीमा सिसोदिया जो नाम बदलकर तथा अपनी पहचान छिपाकर रहने के संबध में जानकारी एकत्रित कर उनके वर्तमान निवास स्थान वडोदरा, गुजरात से गिरफ्तार किया. दंपत्ति को देवास थाना लाया गया जिनसे पृथक-पृथक अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा करीबन 8.5 करोड रुपए उक्त आरोपीगण तथा उनके साथीगणो द्वारा धोखाधडी करना बताई गई. शेष पूछताछ जारी है. तथा उक्त आरोपीगणों के संबध में अन्य थानो से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है.
लोगों को ऐसे ठगा.. आरोपियों द्वारा इंदौर की कंपनी जो की मेगा मांइड ट्रेकिंग कंसलटंसी साफ्टेक प्रा.लि.के नाम से थी उसकी लुकचुप एप्लिकेशन जो की सोशल मिडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसा होकर उसे आपरेट करने व उसका प्रमोशन करने हेतु फ्रेंचायसी देकर अलग-अलग जिलों एवं राज्यों में काम करने हेतु प्रलोभन देकर लगभग 8.5 करोड रुपये की धोखाधडी की।
पति. पत्नी का आपराधिक रिकार्ड देवास
- कोतवाली में 420,406,34 भादवि 98 लाख रुपए
- बरोठा देवास 420,406,120बी, 34 भादवि,
1 करोड 50 लाख/रुपए - पीथमपुर धारा 420,34 भादवि 25 लाख रुपए
- धरमपुरी 420,409,120बी भादवि 15 लाख रुपए
- शाजापुर
526/2020 420,120बी,34 भादवि 1 करोड रुपए - औघोगिक क्षैत्र,रतलाम 349/2023 420,34 भादवि 5 लाख 90 हजार
रुपए - तेजाजीनगर, इन्दौर
390/2019 420,34 भादवि 80 लाख रुपए - नीलगंगा उज्जैन 59/2022
420,34 भादवि 17 लाख रुपए - हिन्जवाडी, पुणे महाराष्ट्र 734/2023 420,406 भादवि 04 करोड 39 लाख
94 हजार रुपए
