प्रदेशवार्ता. माता टेकरी पर पुजारी के साथ मारपीट और मंदिर के पट जबरन खुलवाने के मामले में इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर भी केस दर्ज हो गया हैं. एक दिन पहले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने भी इस मामले में साफ कर दिया था कि जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई होगी. राजनीतिक रूप से भी मामला तूल पकडने के बाद आखिरकार विधायक पुत्र को भी पुलिस ने आरोपी बना लिया हैं. रूद्राक्ष समेत अब तक नौ लोगों पर प्रकरण दर्ज हो चुका हैं. पुलिस इंदौर पासिंग कार 0009 को भी जब्त करने वाली हैं, इसी कार में रुद्राक्ष सवार था. पुलिस पहले ही हुटर और लालबत्ती लगी गाडी टेकरी पर ले जाने पर वाहन मालिक और ड्राइवर पर केस दर्ज कर चुकी हैं. घटना के बाद पहली एफआईआर जीतू रघुवंशी के खिलाफ दर्ज की गई थी. रघुवंशी पर पुजारी के बेटे के साथ गाली गलोज, मारपीट और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया था. इसके अलावा इंदौर के अमन शुक्ला, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, मनीष तेजवानी, अनिरुद्धसिंह पवार, हनी इंदौर, सचिन और प्रशांत के नाम शामिल हैं.
