प्रदेशवार्ता. मप्र में पहली बार बडा अभियान चलाकर सभी पेट्रोल पंप चेक किए जाएंगे. दरअसल रतलाम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के काफिले में शामिल 19 गाडियों में डीजल की जगह पानी डाल दिया गया था. पेट्रोल पंप की इस अनोखी मिलावट के बाद मुख्यमंत्री का काफिला खडा ही रह गया था. इस मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां भी बटोरी थी. सरकार की भी कही न कही फजीहत हुई, सवाल भी उठे. सरकार को जब खुद कडवे अनुभव मिले तो नींद खुल गई. शासन स्तर से आदेश जारी हुआ है की प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप चेक किए जाए.
खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों के जांच का निर्देश दिया। राजपूत ने कहा कि उपभोक्ता को हर हाल में गुणवत्तायुक्त पेट्रोल एवं डीजल उपलब्ध कराया जाए। साथ ही अपर मुख्य सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संरक्षण रश्मि शमी ने बीपीसीएल से जांच की रिपोर्ट मांगी हैं।
