प्रदेशवार्ता. पति के लिए ब्रेसलेट खरीदना बडी आपदा लेकर आ गया. नाराज पत्नी ने अपना स्कूटर उठाया और गुस्से में नर्मदा के 125 फीट पुल की तरफ गाडी दौडा दी. पति भी पीछे. पीछे गए और 112 पर भी फोन लगाया, लेकिन दुखद हादसा घट ही गया, पत्नी नर्मदा में कूद चुकी थी. एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो गई थी.
मप्र के बडवानी में 40 वर्ष की अंगुरबाला लोनखेडे ने नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला ने छोटी कसरावद स्थिति नर्मदा नदी के पुल से छलांग लगाई. बडवानी की सीएमएचओ डाक्टर सुरेखा जमरे ने बताया कि अंगूरबाला लोनखेडे जिले के राजपुर ब्लाक के बोरली स्थित हेल्थकेयर वेलनेस सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ आफिसर(सीएचओ) के पद पर पदस्थ थी. अंगूरबाला के पति डॉक्टर कृष्णा लोनखेड़े (इंदौर में बाल रोग विशेषज्ञ) है.
पति ने बताया कि बताया कि कुछ दिन पहले पुत्री के लिए गहना खरीदा था, उस समय उसे मंगलसूत्र लेने के लिए कहा था । लेकिन उसने अधिक कीमत होने का हवाला देते हुए लेने से मना कर दिया था। इसके बाद जब मैंने सोने का ब्रेसलेट लिया तो उसने कहा कि अपने लिए ब्रेसलेट खरीद लिया लेकिन मेरे लिए मंगलसूत्र नहीं ला कर दिया। जब उसे यह कहा कि पहले लेने के लिए कहा था, तब तुमने मना कर दिया। तब उसने कहा कि आपने ऊपरी मन से बोला था, आप मुझसे प्यार नहीं करते हो। आज भी इसी बात पर नाराज होकर वह स्कूटर लेकर निकली। हमने 112 पर फोन लगाने के साथ-साथ उसके पीछे गए, लेकिन जब तक पहुंच पाते, वह नर्मदा में कूद चुकी थी।












