प्रदेशवार्ता. स्पा सेंटरों के नाम पर सेक्स रैकेट चलाने वालों का भोपाल पुलिस ने पर्दाफाश किया है. शनिवार देर रात पुलिस की बडी टीम ने स्पा सेंटरों पर धावा बोला तो कई लडके लडकी धराए. ये कार्यवाही पुलिस कमिश्नर हरिनारायण मिश्र के निर्दश पर हुई. पुलिस की टीम एमपी नगर, बागसेवनिया और कमलानगर इलाके के स्पा सेंटरों पर छापामार कार्यवाही की. पुलिस दस स्पा सेंटरों पर पहुंची जिसमें से पांच ठिकाने ऐसे मिले जहां स्पा सेंटर की आड में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. कार्यवाही में पुलिस के हाथ 35 युवतियां और 33 युवक लगे, जिन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया. कार्यवाही में भोपाल क्राइम ब्रांच के साथ 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस को इन जगहों से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली. पुलिस की बडी कार्यवाही में सेक्स रैकेट का आखिरकार भंडाफोड हो गया. इन सेंटर पर कई लड़कियां बाहरी शहरों की मिलीं हैं। पुलिस को शक है इनमें कई छात्राएं भी हैं। लड़कियों के पते के आधार पर उनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। ग्राहक से मिलने वाली रकम में मोटा हिस्सा स्पा सेंटर संचालकों को जाता था। बाकी रकम लड़की और दलाल के हिस्से में आती थी।
