प्रदेशवार्ता. रात के अंधेरे में घूमती महिला ने सभी की सिट्टी बिट्टी गुम कर रखी हैं. रहस्य से भरी महिला धीमें कदमों के साथ चलती हैं और लोगों के घरों के बाहर रूक जाती हैं. कोई शोर शराबा नही. चुपचाप घरों के बाहर लगी घंटी बजाती हैं और आगे की तरफ बड जाती हैं. घर के अंदर से लोग जोर जोर से चिल्लाकर पूछते भी है, लेकिन महिला बिल्कुल खामोश. इसी खामोशी और सन्नाटें के साथ आगे बढ जाती.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक रहस्यमयी महिला दिख रही है. हालांकि यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला घरों की घंटी बजाती है और आगे बढ जाती हैं. इस वीडियो को देखकर आसपास के क्षेत्र में डर का माहौल है.
वायरल वीडियो ग्वालियर के राजा की मंडी क्षेत्र का है। वीडियो 19 मार्च की रात का बताया जा रहा है. पुलिस ने सूचना पर संज्ञान लिया और सीसीटीवी खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में महिला तो नजर आती है लेकिन… महिला का चेहरा नहीं दिखता. हालाकि पुलिस ने लोगों से किसी अफवाह में न आने की अपील की है तथा संबंधित थाने की गश्त भी क्षेत्र में बढाने की बात कही है. वायरल वीडियो में एक असमान्य घटना भी देखने को मिल रही है। महिला जब घरों की घंटी बजाते हुई आगे बढ़ रही थी। वहीं, आसपास मौजूद जानवर उसे देखकर भागते हुए नजर आ रहे हैं।
