प्रदेशवार्ता. भाजपा नेता के वेयरहाउस से दो हजार से ज्यादा चने की बोरी गायब कर दी गई. चने की कीमत 52 लाख रुपए से ज्यादा थी. पुलिस ने हेरफेर के इस मामले में भाजपा नेता और अन्य पर प्रकरण दर्ज किया है.
उज्जैन जिले की घटिया तहसील में आगर रोड स्थित मालीखेड़ी में भाजपा के पूर्व जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह उमठ के वेयर हाउस में वर्ष 2018-19 में 21,460 बोरा सरकारी चना रखा गया था। कुछ चना सरकारी योजनाओं के लिए वापसी लेने के बाद वेयर हाउस में करीब 52,76,278 लाख रुपये का 2050 बोरे (वजन 1090.14) क्विंटल चना बचा था। प्रशासन को कुछ समय पहले चने की हेरा-फेरी की जानकारी मिली थी। इस पर एमपी वेयर हाऊसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक बीएल चौहान वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे तो चना गायब मिला और वेयर हाउस पूरा खाली पाया गया। जांच में पता चला कि इसकी हेरा-फेरी 17 मई 2018 से छह जनवरी 2025 के बीच की गई। खास बात यह है कि सालों पहले चना गायब होने का पता चल गया था। बावजूद इसके अब तक कार्रवाई और जांच ही चलती रही घटिया थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक की शिकायत पर उमठ वेयर हाउस संचालक गजेन्द्र सिंह उमठ और निलंबित शाखा प्रबंधक भगवान सिंह पटेल के खिलाफ धारा 316 (2), 316 (5) और 318 (3) में प्रकरण दर्ज किया गया है।
