कांटाफोड़( हरीश जोशी ). सुंद्रेल में गत मध्यरात्रि लक्ष्मीपूजन की रात्रि को तकरीबन दो बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिसके कारण एक ही परिवार के पांच मकान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। एक पशु की मौत हो गई। दो दुधारू भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई. जिनका उपचार चल रहा है। आदिवासी परिवार के बाबूलाल गंगाराम, छगनलाल गंगाराम, पतिराम गंगाराम, सीताराम गंगाराम, ओर पास में लगे मकान पड़ोसी प्रमिलाबाई कैलाश सभी पांचों मकान जलकर खत्म हो गए. मकान में रखी सभी घरेलू सामग्री सहित बोनी के लिए गेहूं, चने ,खाद वस्त्र सभी जल गए। बिस्तर, कपड़े, गेहूं का भूसा, ओढ़ने बिछाने के ऊनी कपड़े सहित भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। जैसे ही विधायक मुरली भंवरा को सूचना मिली वे तत्काल सुंद्रेल पहुंचे ओर उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों को नकद बीस-बीस हजार रुपए प्रत्येक पांच परिवारों को प्रदान की। विधायक मुरली भंवरा ने बताया कि आदिवासी गरीब परिवारों के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है। बागली विधानसभा में किसी विधायक द्वारा पीड़ित परिवारों को नगद राशि दी गई है। यह पहला मामला है। साथ ही विधायक ने सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधक मनीष पंचोली एवं सुरेश जोनवाल को फोन लगाकर पीड़ित परिवारों को खाद बीज के लिए निर्देशित किया। सेवा सहकारी संस्था से गेहूं ,चावल आदि की व्यवस्था भी करने के निर्देश मालती सीरा को दिए। पटवारी गिरवरसिंह चौहान ने मौका पंचनामा बनाकर सभी पीड़ित परिवारों के नुकसानी ब्यौरा तैयार किया। काटाफोड की फायर बिग्रेड एवं ग्रामीणों की मेहनत से आग पर काबू पाया गया। सरपंच गिरधर पटाक ने हर पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया है। राशि वितरण करते समय शिवप्रसाद राठौर, दीपचंद मीणा, दिनेशचंद्र पंचोली, अनूप छानवाल, राहुल शर्मा, मनीष शर्मा, पूर्व सरपंच मनोहर जायसवाल, मुकेश जोशी,सुरेश जोनवाल,संतोष बैरागी, प्रतापसिंह मालवीय आदि उपस्थित थे।
0 53 1 minute read