(राजा खान सतवास)
प्रदेशवार्ता. देवास जिले के सतवास में एक बाप ने रिश्तों को कलंकित करते हुए अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया. बाप की हैवानियत से बालिका सहम गई. वो डरी. डरी रहने लगी. ये मामला जब पुलिस कप्तान के पास पहुंचा तो बिना देरी किए दो पुलिस की टीमें बनी और हैवान बाप को पुलिस ने धरदबोचा.
मामला सतवास थाना क्षेत्र के सतवास का है. जहां एक कलयुगी पिता ने रिश्तों को तार तार करते हुए अपनी ही नाबालिग बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने तुरंत थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम बनाकर आरोपी को 2 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती पूछताछ और तहकीकात के बाद न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया. पुलिस ने
विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि उसके पिता द्वारा कई बार उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया. आरोपी के विरूध्द धारा 64(2) f, 64(2)m,65(1) , 115(2) , 351(3) बीएनएस 5l,5n,6 पाक्सो एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया। चूंकि प्रकरण नाबालिक बालिका से संबंधित था एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक बीडी बीरा, उनि गौरव नगावत, जयदेव, अनिल, आर. लोकेंद्र की भूमिका सराहनीय रही।
