खेत-खलियान

व्यापारियों के दवाब में किसानों को नहीं दे रहे एमएसपी गारंटी कानून- राकेश टिकैत 

किसानों की सभा को संबोधित कर निकाली तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

सतवास। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बुधवार को सतवास पहुंचे। मंडी प्रांगण में आयोजित सभा में उन्होंने किसानों से कहा कि यह सरकार व्यापारियों और बड़े उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है, इसलिए एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं किया जा रहा। किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिलना चाहिए और इसके लिए पूरे देश में एमएसपी गारंटी लागू करना जरूरी है ताकि कोई व्यापारी कम भाव पर खरीदी न कर सके। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका ने हम पर टैरिफ लगाया है, इसलिए हमें कोल्ड्रिंक्स सहित उनके सभी उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिए। जब तक हम विदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करेंगे, तब तक वे टैरिफ लगाते रहेंगे। टिकैत ने आरोप लगाया कि जब-जब किसान आंदोलन करते हैं तो सरकार उसे राजनीतिक प्रेरित बताकर कमजोर करने की कोशिश करती है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी सरकार किसानों और आदिवासियों के खिलाफ कानून लाएगी, उसका पुरजोर विरोध होगा। टिकैत ने कहा कि जमीन घाटे का सौदा नहीं है लेकिन दिल्ली की कलम मान नहीं रही है। देवास जिले में बीमा राशि कम मिलने पर उन्होंने कहा कि यहां का आंदोलन कमजोर होने के कारण किसानों को न्याय नहीं मिल पाया। जब तक आंदोलन तेज नहीं होगा, तब तक सरकार भी नहीं जागेगी और न ही बीमा राशि बढ़ेगी। इंदौर बुधनी रेलवे लाइन को लेकर भूमि अधिग्रहण पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि रेलवे ट्रैक के लिए गिट्टी, मुरम, स्टील, लोहे, मजदूरी—सब कुछ बाजार भाव पर खरीदा जाता है, लेकिन किसानों की जमीन बाजार भाव से क्यों नहीं खरीदी जाती? केवल इसलिए कि यहां आंदोलन नहीं है। उन्होंने किसानों से आंदोलन तेज करने और संगठन को मजबूत करने की अपील की। टिकैत ने कहा कि महंगाई चार गुना बढ़ गई, भत्ते बढ़ गए, लेकिन जमीन का रेट नहीं बढ़ा। उन्होंने कहा कि जातिवाद से ऊपर उठकर सभी समाजों को साथ लेकर चलना होगा, तभी सामूहिक लड़ाई लड़ी जा सकेगी। सभा से पहले टिकैत नगर के पुनर्वास स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने जाट समाज के आराध्य देव तेजाजी महाराज और गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण मंदिर में दर्शन कर पौधारोपण किया। इसके बाद वे सभा स्थल पहुंचे और किसानों के बीच अपने विचार रखे।

सभा के बाद टिकैत स्वयं ट्रैक्टर चलाकर नगर में तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा का नेतृत्व करते हुए निकले। यह यात्रा मंडी प्रांगण से शुरू होकर बस स्टैंड, शिवाजी चौराहे, सदर बाजार होते हुए पुनः मंडी परिसर पहुंची। रास्ते में कांग्रेस नेताओं ने ओर बस स्टैंड पर, खाद-बीज व्यापारी संघ ने इंदौर रोड पर और अन्य सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।अंत में किसानों ने तहसीलदार अरविंद दिवाकर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कर्ज माफी, सोयाबीन व मक्का की खरीदी सरकारी दर पर करने, खाद-बीज की उपलब्धता, 12 घंटे सतत बिजली, बीमा में सुधार, घरेलू बिजली बिलों पर रोक, भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजा और पराली जलाने पर दर्ज केस वापस लेने जैसी प्रमुख मांगें रखी गईं। सभा और रैली में इस दौरान किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव भारतीय किसान यूनियन ब्लाक अध्यक्ष मुकेश बागड़वा, जिला महासचिव लक्ष्मण पटेल, ब्लॉक सचिव पंकज गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष मनीष पटेल, रणजीत किसानवंशी, राधे जाट, सानिया जाट, ओमप्रकाश तिवारी जिला अध्यक्ष , किशोर जाट , ईश्वरलाल जाट, रामभरोस पटेल, मोहन पटेल सहित कई किसान नेता मौजूद थे । सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ हजारों किसान शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button