आपका शहर

शहर के 45 वार्डों के बकायादारों की नगर निगम ने जारी करी लिस्ट..अब संपत्ति कुर्क करेगा निगम…

प्रदेशवार्ता । नगर निगम देवास द्वारा निगम सीमा क्षेत्र के बडे संपत्तिकर बकायादारों से गत 14 दिसम्बर शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अपने बकाया संपत्तिकर की राशि जमा कराए जाने हेतु बिल जारी कर संपत्तिकर पर लगने वाले अधिभार (सरचार्ज) में छूट दिए जाने की अपील की गई थी। वार्डों के बडे बकायादारों द्वारा लोक अदालत मे भी अपने संपत्तिकर की बकाया राशि जमा नहीं कराई गई। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा ऐसे बडे संपत्तिकरदाताओं के खिलाफ कुर्की जैसी अप्रिय कार्यवाही किए जाने के निर्देश निगम राजस्व विभाग को दिए गए. राजस्व विभाग द्वारा वार्ड क्रमांक 22 मे सुरेश जोशी पर 35 हजार 5 81, अंजुम बी पति गुलाब खां पर 63 हजार 788 रुपए, सलीम खान नवाब खान पर 86 हजार 995, राकेश शर्मा पिता दुर्गा प्रसाद पर 25 हजार 998, रूपसिह सिद्धनाथ नागर पर 30 हजार 18 रुपए, वार्ड 27 में सादिक मंसूरी पर 98 हजार 393, इब्राहिम भाई पर 22 हजार 685, रमाशंकर रामलाल पर 20 हजार 622, बतुलबी मुबारिक पर 34 हजार 6 53, मुस्तकीम अ. करीम पर 22 हजार 368 रुपए, वार्ड 28 में बाबूखां बशीर खां पर 68 हजार 4 42, मुलचन्द्र रतनलाल शर्मा पर 59 हजार 856, सलीम भाई बाबुभाई पर 65 हजार 387, इब्राहिम सरदार पर 46 हजार 629, वार्ड 29 में प्रितम कौर पिता हरवंशसिह टुटेजा पर 61 हजार 6 62, हुसैना बी पति अकबर अली पर 87 हजार 789, राजेन्द्र पिता स्व. रामानंद सोनी पर 38 हजार 3 सौ 5, वार्ड 40 में मधुकांता पिता सुभाषचन्द्र सोनी पर 62 हजार 889 रुपए, अजमेरी भाई पिता बजीर भाई पर 43 हजार 383, रतनबाई पति लक्ष्मीनारायण सोलंकी पर 56 हजार 203 रुपए, दयाराम पिता बलवंतसिह चौधरी पर 35 हजार 793, केशरीमल पिता गजानंद मोदी पर 39 हजार 684, गफ्फार भाई पिता जब्बार भाई पर 1 लाख 23 हजार 936, कासमभाई पिता मन्नु भाई पर 72 हजार 356, बशीर भाई पिता चांद बजीर भाई पर 1 लाख 61 हजार 9 41 रुपए का बकाया हैं. इन बकायादारों के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button