प्रदेशवार्ता. जयपुर पुलिस के बीच में बैठी महिला का नाम “सीमा अग्रवाल उर्फ “निक्की” है…सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की ने जयपुर के एक ज्वैलर से विवाह रचाया और 5 महीने ज्वेलर्स के साथ समय बिताने के बाद एक दिन अचानक चली गई उसके बाद सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की ने ज्वैलर के ख़िलाफ़ मुकदमा कर अर्थात गुजारा भत्ता” की मांग की…ज्वेलर्स ने पहले से ही सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की पर 30 लाख का जेवर और 6 लाख रुपए नकद लेकर फरार होने का मुकदमा कर रखा था…सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की की गिरफ्तारी हुई तो खुलासा हुआ कि विवाह कर कुछ दिन साथ बिताने के बाद सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की द्वारा गुजारा भत्ता” हेतु पुरषों को प्रताड़ित कर उसूली करना सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की का यह धंधा है…
इसने पहले 2013 में सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की ने आगरा के एक व्यापारी से विवाह रचाया और कुछ दिन बाद विवाह विच्छेद कर गुजारा भत्ता” के नाम पर 75 लाख रूपये वसूले थे….फिर सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की ने 2017 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से विवाह की और कुछ दिन बाद विवाह विच्छेद कर गुजारा भत्ता” के नाम पर 10 लाख वसूले…
इस संवैधानिक मान्यता प्राप्त व्यापार को आप “झींगा-भात कहेंगे या मुर्गा-भात?”
