प्रदेश

शादी के बाद पत्नी को पढाया. लिखाया, पत्नी सब इंस्पेक्टर बनी तो पति और परिवार के खिलाफ कराया पहला केस दर्ज

प्रदेशवार्ता. पत्नी दरोगा बनी तो तेवर ही बदल गए. हालात इतने खराब हुए की पति और पति के परिवार पर ही पत्नी ने पहला केस दर्ज करा दिया. पति ने अपना दुखडा एसपी को सुनाकर न्याय की गुहार लगाई हैं. पति का कहना है कि पत्नी का पूरा साथ दिया. उसकी पढाई लिखाई में कोई परेशानी नहीं आने दी, लेकिन पत्नी जैसे ही सब इंस्पेक्टर बनी माहौल ही बदल गया.
यूपी के हापुड़ में पिलखुवा नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूठा में रहने वाले गुलशन कुमार की शादी 2 दिसंबर 2022 को नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला गणेशपुरा में रहने वाली पायल रानी से हुई थी. गुलशन ने बताया कि पायल से उसकी पहली मुलाकात वर्ष 2016 में हुई थी. दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानने-पहचानने लगे थे. 2021 में उसने पायल के साथ कोर्ट-मैरिज कर ली और बाद में 2022 में सामाजिक रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली.
शादी के बाद 2023 में पायल का सिलेक्शन सब इंस्पेक्टर के पद पर हो गया. ट्रेनिंग के बाद पत्नी की तैनाती बरेली में हो गई. इसके बाद से ही पति. पत्नी के आपसी रिश्तों में दूरी बढने लगी. पत्नी के बदले. बदले मिजाज के बाद रिश्तों में तनाव आ गया. पति का आरोप है कि दरोगा बनने के पहले वो घर आती थी, फिर आना कम कर दिया. बाद में पत्नी से बरेली मिलने जाता. अब तो उसने घर आना बंद कर दिया. पति का कहना है कि पत्नी ने उसके परिवारजन के खिलाफ ही दहेज का केस दर्ज करा दिया.
वहीं पायल का आरोप है कि शादी से पहले ही उसका चयन उपनिरीक्षक के पद पर हो चुका था और शादी के तीन महीने बाद जब वह ट्रेनिंग के लिए गई, तो ससुरालीजन उससे उसकी सैलरी की डिमांड करने लगे. पति गुलशन व ससुरालीजन उस पर 10 लाख रुपए लोन लेने का दबाव बनाने लगे. जिस पर उसने अपने पति गुलशन को 10 लाख रुपए का लोन भी निकालकर दिया. लेकिन इसके बाद भी वह उसकी सैलरी की डिमांड करते रहे. पायल का आरोप है कि जब उसने सैलरी देने से मना किया, तो गुलशन ने उसके कमरे पर आकर न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट तक की. ससुराल जाने पर गुलशन और उसके परिवारीजन उसके साथ मारपीट करने लगे. चेहरे पर तेजाब डालकर जलाने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे. गुलशन उसे बार-बार चरित्रहनन की धमकी दे रहा है, जिससे उसकी नौकरी भी चली जाएगी. इसी से परेशान होकर पायल ने गुलशन और उसके माता-पिता व नन्द-नन्दोई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button