प्रदेशवार्ता. दहेज का दानव अब भी बेटियों की जान ले रहा हैं. मुंह मांगी डिमांड पूरी करने के बाद भी लालची परिवार दबाव बनाते हैं. मांग पूरी नहीं करने पर मारपीट करते हैं और एक दिन मौत के घाट उतार देते हैं. ऐसा ही एक दहेज लोभी परिवार का मामला उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सामने आया हैं. दो बेटियों की शादी एक ही घर में कर तो दी लेकिन दहेज का लालच एक की जिंदगी खा गया.
आरोप के मुताबिक निक्की नाम की महिला को उसके पति, सास-ससुर समेत चार लोगों ने दहेज की डिमांड पूरी नहीं करने पर जिंदा जला दिया. आसपास के लोगों की मदद से निक्की की बहन ने उसे अस्पताल में एडमिट कराया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है बाकि अन्य आरोपियों के लिए टीम गठित की गई है. दो बहनों कंचन और निक्की की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के रहने वाले रोहित ओर विपिन से हुई थी. शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी दी थी. लेकिन लालची परिवार नहीं माना, ससुराल के लोग 35 लाख रुपए दहेज की मांग करने लगे. 35 लाख रुपए की डिमांड के बीच लडकी वालों ने एक कार और दी ताकि लडके वाले मान जाए और नकदी की डिमांड न करे. लेकिन ससुराल के लोग 35 लाख रुपए की रट से बाहर नहीं निकले. ससुराल के लोग दोनों बहनों के साथ मारपीट करते थे. कई बार पंचायत कर समझौता किया गया. लेकिन आरोपियों ने समझौता नहीं माना. मृतिक निक्की की बड़ी बहन कंचन ने बताया कि गुरुवार को निक्की के साथ उसके पति विपिन ने मारपीट की थी. इस दौरान उसके गले पर हमला किया जिसके बाद निक्की बेहोश हो गई. इसके बाद कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर लाइटर से जला दिया. ऐसे में उन्होंने किसी तरह पड़ोसियों की मदद से निक्की को पास के अस्पताल में एडमिट कराया.लेकिन उसकी गंभीर हालत तो देखकर एक दिल्ली के अस्पताल में ट्रांसफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृतिका के बच्चे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मासूम बच्चा कह रहा है ”पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा है’.
