प्रदेशवार्ता. एक शिक्षक को उसकी करतूत की सजा मिल गई हैं. कलेक्टर ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति देकर दोषी शिक्षक को नौकरी से बाहर कर दिया हैं. करीब दस महीने बाद ये कार्रवाई हुई हैं. बच्ची की चोटी काटी उस वक्त सहायक शिक्षक नशे में था. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद लोग नाराज थे.
रतलाम जिले के ग्राम रावटी के सरकारी स्कूल में वीरसिंह मईडा सहायक शिक्षक था. सेमलखेडी-2 नाम के इस स्कूल में दस माह पहले 4 सितंबर 2024 को शिक्षक वीरसिंह नशे की हालत में पहुंचा था. शिक्षक ने कक्षा पांचवीं की छात्रा की चोटी काट दी थी. नाराज बच्ची खूब रोई थी. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया था. बाद में ये वीडियो खूब वायरल हुआ. प्रारंभिक जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था. अब दस माह बाद कलेक्टर राजेश बाथम ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देकर हमेशा के लिए घर बैठा दिया हैं.
