प्रदेश

शिक्षिका को मैसेज कर लिखा तुम बहुत अच्छी लगती हो, आई लव यू..प्राचार्य अब फंसे तो कह रहे बीपी की गोली नहीं खाने से हो गई मिस्टेक

प्रदेशवार्ता. प्राचार्य की रंगीन मिजाजी से तंग आकर महिला शिक्षक ने शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से कर दी. प्राचार्य को शिक्षिका ने पहले समझाया भी कि आप मेरे लिए सम्मानिय हो, पिता तुल्य हो लेकिन भडका प्राचार्य इसके बाद शिक्षिका को काम के बहाने परेशान करने लगा. परेशान शिक्षिका ने ऊपर शिकायत कर दी. डीईओ ने जांच बैठाई तो आरोप साबित हो गए हैं. डीईओ ने जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की फाइल बनाकर संयुक्त संचालक को भेज दी. इधर प्राचार्य उलझा तो अजीब तर्क देने लगा, बोला कि बीपी की गोली नहीं खाई थी जिस कारण मिस्टेक हो गया
नर्मदापुरम जिले के हथवास में एक स्कूल के प्राचार्य है सुरेश श्रीवास्तव. प्राचार्य श्रीवास्तव पर 50 साल साल की उम्र में आशिकी का भूत सवार हो गया. एक महिला शिक्षिका को आपत्तिजनक व्हाट्सएप भेजे. शिक्षिका ने प्राचार्य के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. इसके बाद प्राचार्य ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आखिरकार शिक्षिका ने डीईओ को शिकायत कर दी. जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम बनाई। जांच में आरोप सही पाए गए। आठ अन्य महिला शिक्षकों ने भी प्राचार्य पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीईओ ने प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव के निलंबन का प्रस्ताव नर्मदापुरम संयुक्त संचालक को भेजा दिया हैं.
शिक्षिका ने अपनी शिकायत के साथ व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट भी दिए थे। मामला सामने आने पर डीईओ ज्योति प्रह्लादी ने शुक्रवार को तीन सदस्यीय जांच टीम हथवास भेजी। जांच में शिक्षिका द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। पीड़िता शिक्षिका के अलावा स्कूल की 8 से अधिक महिला टीचर्स ने भी प्राचार्य पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
प्राचार्य ने शिक्षिका को व्हाट्सएप पर कई मैसेज भेजे थे। इनमें एक गीत की पंक्तियां थीं, ‘फूल तुम्हें भेजा है खत में, फूल नहीं मेरा दिल है… तुम बहुत अच्छी लगती हो। आई लव यू’ अगले मैसेज में प्राचार्य ने शिक्षिका से जवाब मांगा था। ‘मुझे आपका जवाब यस या नो में चाहिए।’ एक और मैसेज में प्राचार्य ने लिखा था- ‘स्कूल में तुम सबसे भरोसेमंद हो, आई लव यू, किसी से कहना मत।’ शिक्षिका ने प्राचार्य के इन मैसेज का जवाब दिया था। उन्होंने प्राचार्य से कहा था, ‘आप मेरे पिता जैसे हो।’ एक अन्य मैसेज में शिक्षिका ने लिखा था, ‘आप मेरे लिए रिस्पेक्ट फुल पर्सन हैं। मैं ऐसा कुछ नहीं सोचती हूं।’ उन्होंने यह भी कहा था, ‘आप रिस्पेक्टेबल टीचर मेरे फादर (पिता) जैसे हैं।’ प्राचार्य ने खुद को उलझता देख सफाई दी है कि बीपी की दवाई नहीं ली थी, मैसेज धोखे से हो गया. फेसबुक पर हाथ रखते ही मैसेज सेंड हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button