प्रदेशवार्ता. भाजपा के नए. नए जिलाध्यक्ष बने हैं रायसिंह सेंधव. भाजपा के संगठन को जिले में अब सेंधव को ही चलाना हैं. उनके आदेश, निर्देश ही पार्टी में सब को मानना हैं. लेकिन जिलाध्यक्ष के रूप में रायसिंह की शुरुआत एक विवाद के बाद असहज माहौल बना गयी हैं. दरअसल प्रदेश संगठन के निर्देश के बाद देवास में भी केंद्रीय बजट पर अपनी बात रखनी थी. पार्टी निर्देश के बाद शहर में इस आयोजन में महापौर गीता अग्रवाल, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी और खुद जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव को शामिल होना था और साथ में मंच साझा करना था. कार्यक्रम तो हुआ लेकिन मंच पर महापौर को जगह नहीं दी गई. अब इस मुद्दे पर महापौर के पति दुर्गेश अग्रवाल ने गहरी नाराजगी जाहिर कर दी हैं. दुर्गेश अग्रवाल ने सीधे ही मोर्चा खोल दिया हैं. नाराज दुर्गेश अग्रवाल बोले महापौर को मंच पर आने के लिए जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव जी ने कहा था, लेकिन महपौर जब मंच पर जाने के लिए उठी तो सांसद ने हाथ का इशारा कर नीचे ही बैठने को कह दिया. तल्ख लहजे में दुर्गेश अग्रवाल ने पूछा भी है कि जब शहर की महिलाओं ने बडा समर्थन कर एक महिला को अपना महापौर चुना तो फिर इस तरह का व्यवहार कर उन सभी महिलाओं का अपमान क्यों किया गया. अब ये विवाद तुल पकड रहा हैं. भाजपा में पार्टी रीति नीति को लेकर बडी. बडी बात की जाती है. अब पार्टी का अनुशासन खुद जिलाध्यक्ष के सामने हवा में उड गया.
