प्रदेशवार्ता. सतवास थाने में दलित युवक की मौत पर कांग्रेस भडक गई हैं. मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतु पटवारी सतवास में डटे हुए हैं. कांग्रेस की मांग है कि सतवास के पूरे थानाबल को सस्पेंड किया जाए. इस मांग को लेकर लोग अभी भी थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेशाध्यक्ष जीतु पटवारी बोले ऐसी फांसी कभी नहीं देखी जिसमें मृतक गले और छाति से लटका हो, वो बोले ये शतप्रतिशत हत्या का सीधे सीधे मामला हैं. पटवारी ने आरोप लगाया की इस मामले में पूरे थाने पर अगर कार्यवाही होती तो पूरे मप्र में एक अच्छा संदेश जाता और सभी थानों को मैसेज चला जाता की अगर कुछ गलत किया तो सभी को परिणाम भुगतने होगे. वे बोले इस मामले में सीएम मोहन यादव का रवैय्या निराशाजनक हैं, वे थाने का बचाव कर साबित कर रहे है की ये सरकार बाबा भीमराव आंबेडकर के संविधान की विरोधी है. प्रदेश दलितों और आदिवासियों के लिए नरक हो गया है. पटवारी ने कहा कानून सभी के लिए बराबर होना चाहिए. अगर पुलिस वाले हत्या करते है तो उन्हें भी अपराधियों की तरह सजा मिलनी चाहिए. राहुल गांधी ने परिवार को पांच लाख देने के निर्देश दिए हैं, आज पचास हजार नकद दिए बाकी राशि खाते में कांग्रेस डालेगी. वे बोले कांग्रेस क्या मदद कर रही ये मायने नहीं रखता, मायने ये रखता है कि सरकार मृतक के परिवार के साथ कितना खडी हैं. हमारी मांग है कि सरकार मृतक के परिवार को एक करोड रुपए दे. परिवार में दो बच्चे अब अनाथ हो गए हैं. पहले मां का निधन हो गया, कल पिता भी चल बसे. हम केवल फिल्मों में देखते थे कि इस तरह हत्या होती हैं, या फिर ऐसा तालिबानी करते है. मुख्यमंत्री मोहन यादव से गृहविभाग नहीं संभल रहा, वे सीएम बने रहे लेकिन गृहमंत्री के पद को छोड दे.
