प्रदेशवार्ता. साली से शादी के लिए पति ने साजिश रचकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. लेकिन पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा दी. पूरी घटना 8 मार्च की हैं. यूपी के बिजनौर में नगीना थाना इलाके में रहने वाले अंकित कुमार ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई. अंकित ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी किरण को ससुराल से लेकर अपनी बाइक से घर के लिए आ रहा था. रास्ते में वह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलाने के लिए रूका. इस दौरान पत्नी सडक किनारे ही खडी हो गई. वो पेट्रोल डलाकर वापस आता तब तक कोई तेज रफ्तार कार ने पत्नी को चपेट में ले लिया. गंभीर घायल पत्नी को में अस्पताल लेकर गया लेकिन उसकी मौत हो गई. पति के अनुसार कार चालक हादसे के बाद फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज के आधार पर पुलिस ने गाडी नंबर की पहचान कर ली. गाड़ी के ड्राइवर सचिन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वो अंकित का दोस्त हैं. तथा उसी की साजिश के अनुसार उसने उसकी पत्नी किरण को कार से कुचला. पुलिस ने अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. अंकित ने पुलिस को बताया कि किरण को कोई संतान नहीं थी, वो उसे रास्ते से हटाकर साली से शादी करना चाहता था. आरोपी ने कहा मैंने साली को शादी का प्रस्ताव दिया था लेकिन उसने मना कर दिया. इसके बाद उसने पत्नी को साजिश रचकर मार दिया.
