आपका शहर

सियाघाट पर सेल्फी के लिए रूका राहगीर फरिश्ता साबित हुआ.. बच गई दो की जान

प्रदेशवार्ता. कभी.कभी विशेष संयोग कीमती साबित होते हैं. ऐसे ही एक विशेष संयोग में सेल्फी के लिए रूका व्यक्ति दो लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आया.
देवास जिले के थाना कन्नौद क्षेत्रातर्गत 1 सितंबर को सुबह 5:30 से 6 बजे के लगभग 100 डायल पर सिया घाट सेल्फी पाइंट पर से किसी राहगीर द्वारा सूचना दी गई कि एक आयसर घाट पर से पलट कर 400 फिट खाई में गिर गई है, ओर उसके अंदर से घायल जो गाडी में फंसे हुए हैं, उनकी बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही है. सूचना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए कन्नौद पुलिस ने तत्काल रेसक्यू शुरू किया. थाना कन्नौद के निरीक्षक तहजीब काजी. उप निरीक्षक दीपक भोण्डे, प्र.आर सुभाष यादव, प्र.आर विष्णु जाटव, आर. बॉबी वर्मा, आरक्षक शैलेन्द्र करमोदिया, सैनिक गोविन्द कर्मा व 100 डायल पायलेट माखनसिंह तत्काल रेसक्यू सामग्री के साथ रवाना हुए. टीम द्वारा तत्काल घाट पर पहुंचकर रस्सों के माध्यम से नीचे घाट पर खाई में पहुंचकर गाडी में फसे हुए घायल गजेन्द्र पिता पवनसिह राजपूत एव मनोज पिता ओमप्रकाश राजपूत निवासीगण ललितपुर उ.प्र. को बमुश्किल वाहन से निकालकर घाट की चढाई रस्से एवं स्टेचर के माध्यम से घाट के ऊपर चढाकर लाया गया व राहगीरों व स्थानीय नागरिकों की सहायता से सीएचसी कन्नौद भिजवाया गया, जिनका प्राथमिक उपचार करवाया जाकर गंभीर स्थिति होने से इन्दौर रेफर किया गया. घटना का समय रात एवं अलसुबह का होने तथा भौगोलिग स्थिति ‘विकट होने पर भी रहागीर द्वारा मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए समय पर सूचना देने वाले राहगीर एवं सहायता करने वालों को प्रोत्साहन इनाम हेतु म.प्र. शासन की राहवीर योजना अंतर्गत प्रस्ताव भेजा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button