प्रदेशवार्ता. मप्र के दमोह में फर्जी डाक्टर के दिल का आपरेशन करने का मामला खुलने के बाद हडकंप मच गया हैं. जिन सात लोगों का फर्जी डाक्टर ने आपरेशन किया वे सभी मर गए. इन मौतों से मप्र में हलचल मच गई हैं. सवाल उठ रहे है कि फर्जी कार्डियोलॉजजिस्ट आपरेशन करता रहा लेकिन स्वास्थ्य विभाग को पता ही नहीं चला..? दमोह के मिशन अस्पताल में फर्जी डाक्टर एनजोम केम आपरेशन करता रहा, लेकिन लगातार मौतों के बाद भी किसी का ध्यान नहीं गया. मामले ने तूल पकडा तो सीएम मोहन यादव ने स्वास्थ्य विभाग को दो टूक आदेश जारी कर दिया है कि सभी फर्जी क्लिनिक और डाक्टर चेक किए जाए.सीएम मोहन यादव ने कहा कि घटना की जानकारी सरकार को हुई, उस पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि ऐसी घटनाओं में हमारी सरकार ने लगातार भारत सरकार के साथ मिलकर काम किया है।अगर कोई कमी, गलती या तथ्य छिपाए गए हैं तो हमारी सरकार कार्रवाई करने में देरी नहीं करेगी। इस तरह के मामलों में कठोर कार्रवाई के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट को निर्देश दिए हैं।
