प्रदेशवार्ता. मप्र के राजगढ में सीएम डा. मोहन यादव के भाषण पर कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष ने खडे होकर आपत्ति जता दी. सीएम कांग्रेस को कई मुद्दों पर घेर रहे थे, इस बात पर अध्यक्ष नाराज हो गए. मौके की नजाकत को सुरक्षाकर्मियों ने संभाल और अध्यक्ष को कुर्सी पर बैठा दिया. रविवार को डा. मोहन यादव राजगढ दौरे पर थे. यहां उन्होंने नए जिला अस्पताल का उद्घाटन किया. साथ ही अन्य विकास कार्यों का भी भूमिपूजन लोकार्पण किया. इसके साथ ही सीएम ने स्टेडियम ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम ने भाषण में कहा कांग्रेसी चुनाव के दौरान कहते थे कि योजनाओं को चुनाव के बाद बंद कर देंगे. लेकिन कोई योजना बंद नहीं होगी. पैसे भी बढाएंगे. सीएम ने आगे कहा तुम कांग्रेस के लोग सांप को ही पूजते रहो. सांप को पकडकर बैठों. आगे कहा तुमने तो भगवान राम के मामले में भी अडंगे लगाए थे. कांग्रेस नेता आज तक भगवान राम के दर्शन करने नहीं गए. इसी भाषण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया खडे हो जाते हैं. वे सीएम के भाषण पर आपत्ति लेते हैं. इस आपत्ति पर सीएम यादव ने कहा भैया राहुल गांधी का फोटो दिखा देना कभी रामजी के दर्शन करने गए हो तो. रामजी के दर्शन करा देना उनको, या तुम ही ले जाना. हो गया काम तुम्हारा. तुम्हारे अपने भाव तुम्हारे पास रखो. ये तो विकास के मामले में जनता हिसाब मांगती हैं. हिसाब देना पडेगा. जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह ने कहा मैंने खडे होकर इस बात पर आपत्ति ली. उनसे पूछा कि इतने समय से मप्र में आपकी सरकार हैं. आपने क्या किया. आपमें हिम्मत है तो एक माइक पर मैं खडा हो जाता हूं. एक पर आप खडे हो जाइए. मैं आपको जवाब देता हूं कि कांग्रेस ने क्या किया और दिग्विजयसिंह और राहुल गांधी ने क्या किया. मैं जब खडा हुआ तो मुख्यमंत्री सटपटा गए.
