– 30 ग्रामों की लगभग दस हजार हेक्टेयर सिंचाई का लक्ष्य, एक पलेवा और दो पानी देने का वादा
कन्नौद। सोमवार को दतूनी मध्यम सिंचाई परियोजना का सुखलिया ठीकरिया बांध से रबी फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोड़ा गया। इससे पहले डेम पर विधायक आशीष शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में जनपद सदस्य रामनिवास भाकर, संतोष पटेल, जयप्रकाश पटेल, सुनील पटेल, मुकेश गुर्जर, जगदीश खोजा द्वारा पूजा अर्चना के बाद खोली। पानी को नहरों के माध्यम से सिंचाई के लिए किसानों की जमीन तक पहुंचाने का काम शुरू किया। इस मौके पर एसडीओ यादव उप यंत्री हेमंत गौर उपस्थित रहे। एसडीओ यादव ने बताया कि रबी सिंचाई वर्ष 2024-25 के लिए पानी छोडऩे का शुभारंभ किया गया है। इस वर्ष परियोजना की नहरों से 30 ग्रामों की लगभग दस हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। इसमें एक पलेवा और दो पानी दिया जाएगा एवं आवश्यकतानुसार नहरो में सतह जल प्रवाह किया जाएगा।