प्रदेशवार्ता. बिजली कंपनी का अफसर लोकायुक्त की कार्रवाई में रिश्वत लेते पकडाया. पहली किश्त की राशि लेते ही अफसर धरा गया. लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने सोनकच्छ में घेराबंदी की. बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार ने 70 हजार रुपए की मांग की थी. पहली किश्त के रूप में 25 हजार रुपए लेते हुए कार्यपालन यंत्री अहीरवार धरा गए. देवास जिले में लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी हैं. शिकायत मिलते ही टीम घुसखोरों की घेराबंदी कर रही हैं.
