प्रदेश वार्ता. सरकारी स्कूल की एक छात्रा ने क्लासरूम में ही बच्चे को जन्म दिया. स्कूल की सूचना पर परिजन छात्रा को अपने साथ घर ले गए. अगले दिन नवजात का शव श्मशान में मिला, जिसके बाद पुलिस ने छात्रा के चाचा को हिरासत में ले लिया. पूरा मामला सागर जिले के शाहगढ ब्लाक का हैं. यहां के स्कूल में कक्षा 11वीं में पढने वाली नाबालिग छात्रा को क्लास रूम में ही पेट दर्द शुरू हो गया. छात्रा के परिजन को तुरंत ही शिक्षकों ने सूचित कर दिया. परिजन स्कूल पहुंचते इसके पहले ही छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दे दिया. नवजात एकदम सेहतमंद था. परिजन छात्रा और नवजात को लेकर सीधे घर चले गए. हालाकि शिक्षकों ने परिजन से कहा था कि वे बालिका को लेकर अस्पताल जाए पर परिजन हां करने के बाद भी घर ही सीधे पहुंचे.
हालकि बाद में गांव के श्मशान पर एक नवजात का अधजला शव मिलने से हडकंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को करी. पुलिस ने जांच शुरू करी तो पता चला की एक दिन पहले स्कूल में एक छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया था, सूचना पर पुलिस छात्रा के घर पहुंची और नवजात के बारे में जानकारी ली. नवजात के नहीं मिलने पर पुलिस ने नाबालिग छात्रा के चाचा को हिरासत में ले लिया.
