राजनीति

देवास जिले में 54 गांव के नाम बदलेंगे.. रसलपुर होगा रामपुर.. मोहम्मदखेडा होगा मोहनखेडा..


प्रदेशवार्ता. मोहन सरकार नाम बदलने के अभियान को विस्तार दे चुकी हैं. मप्र में गांव. गांव के नाम बदले जा रहे हैं. अब देवास जिले के 54 नाम का प्रस्ताव सीएम मोहन यादव के समक्ष पीपलरावां की सभा में आया तो उन्होंने मंच से ही स्वीकृति दे दी. बोले जितने नाम बदलना हो, बदलवा लो. जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने विस्तार से इसके लिए 54 गांवों की सूची तैयार कर सीएम के समक्ष दी थी. जो नाम बदले जा रहे उसमें देवास का एक वार्ड रसलपुर भी हैं, इसका नया नाम रामपुर होगा. सबसे ज्यादा बदलाव ऊर्दू नाम वाले गांवों का होगा. यूपी सीएम योगी की तर्ज पर एक कदम आगे बढते हुए गांव. गांव में ढूढकर अब ऐसे गांवों के नाम बदले जा रहे हैं. इसके पहले सीएम उज्जैन में ऐसे कई गांवों के नाम बदल चुके हैं.मोहम्मदखेडा गांव अब मोहनखेडा होगा. पांचों विधानसभा में गांवों के नाम बदले जाएंगे. मुरादपुर बदलकर मुरलीपुर होगा.हैदरपुर बदलकर हीरापुर, श्मशाबाद बदकर श्यामपुर, ईस्माईलखेडी बदलकर ईश्वरपुर,नौसराबाद बदलकर अवधपुरी. अलीपुर बदलकर रामपुर होगा. ऐसे और भी नाम है जो बदले जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button