आपका शहर

हुबहू निकाली 60 से अधिक बॉलीवुड कलाकारों की अवाज मुबीन सौदागर ने जमाया रंग, करी सभी की फरमाइश पूरी                    

इनोवेटिव स्कूल में एक शाम कॉमेडी के नाम प्रोग्राम आयोजित
देवास। संस्था इनोवेटिव पब्लिक स्कूल देवास में वार्षिकोत्सव प्रोग्राम के अंतर्गत एक शाम मुबीन सौदागर के नाम (कॉमेडी शो ) का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सय्यद मकसूद अली ने बताया कि इनोवेटिव स्कूल देवास में वार्षिक उत्सव के दौरान कार्यक्रम में बॉलीवुड के कलाकारों की हुबहू आवाज को अपने अंदाज में पेश करने वाले प्रतिभाशाली कलाकार मुबीना सौदागर मुंबई से देवास इनोवेटिव स्कूल के कार्यक्रम में देवास आए और शानदार प्रोग्राम देकर दर्शकों का दिल जीता ।

ठंड से भरी रात में भी बड़ी संख्या में बच्चे और पालक इस कार्यक्रम को देखने के लिए बैठे रहे ओर खूब आनंद लिया। बच्चों की डिमांड पर मुबीन सौदागर ने अपने अंदाज में सभी की फरमाइश पूरी की। करीब 60 कलाकारों की आवाज को हूबहू बोलकर डायलॉग बोले जिसका लुत्फ सभी ने उठाया। इसके साथ ही देवास शहर के उभरते बाँसुरी वादक दिव्यांश शर्मा और गायक कलाकार राहुल काजले ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सबको बांधे रखा। प्रोग्राम में गायन एवं वादन के साथ विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रंगारग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। सर्वप्रथम मुबीन सौदागर और विभिन्न कलाकारो का स्वागत मिर्जा मुशाहिद बैग, शब्बीर अहमद ,मिथलेश यादव , शकील कादरी , इंजी सरफराज कुरैशी (उज्जैन ), नईम खान,जमील शेख (करीम बिल्डिंग )मेहबूब शैख ,सलीम शेख सर, मुजम्मिल मिर्जा, मजाहिर अली, मुशब्बिर मिर्जा द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग नृत्य से की गई। साथ ही बांसुरी वादक दिव्यांश शर्मा ने बांसुरी पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रोफेशनल सिंगर इकबाल ने भी मोहम्मद रफी के नग्मे प्रस्तुत किये और सिंगर राहुल काजले ने फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी। डांस टीचर तरुण बैरागी के मार्गदर्शन में स्कूली विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गुजराती, पंजाबी, राजिस्थानी संस्कृति के साथ बालिका शिक्षा और मोबाइल के दुष्परिणामों के प्रभाव को सभी के सामने पेश किया। उपस्थिति बच्चों और अभिभावकों द्वारा कार्यक्रम को खूब सराहा गया।

इस अवसर पर रामेश्वर पटेल , जे एल मोरछले , हन्नान फारुखी ,रईस शाह , तनवीर शेख , सत्तार पठान , शुभम विजयवर्गीय , के. के. मिश्रा, हजारीलाल जाट , अनुज, साजिद खान , संजय देवल , एक अली , आवेश उद्दीन (करीम ) , इमरान पटेल सहित विद्यार्थी एवं सैकड़ो पालक उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन एंकर खुर्शीद अली ने किया एवं आभार सैयद सदाकत अली ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button