प्रदेशवार्ता. महिला कान्स्टेबल को घर आने में देरी हो गई. ड्यूटी के कारण हुई इस देरी को लेकर पति ने पहले तो विवाद किया उसके बाद हत्या कर दी. पति इसके बाद अपनी बोलेरो लेकर फरार हो गया. ये बोलेरो वो शासकीय कार्यालय में चलाता था.
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय पुलिस आवास में उस समय लोगों की भीड लग गई जब उन्हें एक महिला की हत्या का पता चला. कमर्जी थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल सविता साकेत का पति वीरेंद्र साकेत के साथ कहासुनी हो गई। सविता विवाद के समय खाना बना रही थी, तभी उसका पति उसके ड्यूटी से देरी से आने पर विवाद कर रहा था. इसी दौरान पति ने बेसबॉल के डंडे से पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना स्थल की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। मृतक महिला हेड कॉन्स्टेबल का मायका सीधी शहर के पनवार चौहन टोला में है, जबकि ससुराल चुरहट थाना के मवई गांव में है। दोनों के एक बेटा-बेटी हैं। बेटा इंदौर में पढ़ाई करता है जबकि बेटी आंचल साकेत अपनी ननिहाल में थी. बेटी आंचल साकेत इस घटना के बाद बेहद गम और गुस्से में हैं. नाराज बेटी ने कहा कि मां कभी कभार देर से ड्यूटी से लौटती थी तो पिता शक करते थे। साथ ही विवाद करते थे। बेटी चाहती है कि जिस तरह मां को पिता ने तड़पा तड़पा कर मारा है, उसी तरह पिता को फांसी हो।
