प्रदेशवार्ता. मप्र के दतिया में कक्षा 11 वीं की छात्रा के साथ एक दिन पहले शुक्रवार को गैंगरेप की घटना सामने आई. नाराज ग्रामीणों और परिजन ने थाने का घेराव किया. पुलिस ने घटना में शामिल पांच में से एक आरोपी को पकड लिया हैं. घटना उस वक्त हुई जब छात्रा परिचितों के साथ मंदिर जा रही थी. बदमाशों ने सूनेपन का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया.
दतिया शहर के सुनसान इलाके में स्थित उडनू की टोरिया मंदिर पर अपने दो साथियों के साथ 11वीं की छात्रा दर्शन के लिए गई थी. तीनों स्कूटी पर सवार थे. जहां मंदिर था वो क्षेत्र आबादी क्षेत्र के बाहर था, यहां पांच लोगों द्वारा छात्रा से गैंगरेप किया गया। घटना के विरोध में नाबालिग के स्वजन व ग्रामीणों ने देर रात तक सिविल लाइन थाने को घेर लिया. पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की. नाबालिग छात्रा दतिया में अपने स्कूल की ड्रेस लेने आई थी। इसी दौरान उसे परिचित ने फोन किया था, इसके बाद भी यह तीनों स्कूटी पर सवार होकर उडनू टोरिया मंदिर पर दर्शन करने गए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपित देव, सचिन, हरगोविंद पाल, करण यादव एवं पंकज यादव पर मामला दर्ज किया है। पुलिस फरार चारों आरोपितों की तलाश कर रही है।
घटना के संबंध में एसडीओपी आकांक्षा जैन ने बताया कि ग्राम गुलमऊ थाना उनाव निवासी 16 साल की नाबालिग छात्रा अपने दो परिचितों के साथ स्कूटी पर सवार होकर जंगल में स्थित उडनू की टोरिया मंदिर पर दर्शन करने के लिए गई थी, जहां कुछ बदमाश किस्म के लोग भी पहले से ही मौजूद थे। बदमाशों ने इन तीनों को डराया धमकाया और इसके बाद नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। इस दौरान बदमाशों ने नाबालिग छात्रा के साथ आए परिचितों पर भी जबरन दुष्कर्म करने के लिए दबाव बनाया। साथ ही इस घटना का वीडियो भी बना लिया. इसी दौरान वहां कुछ लोग पहुंच गए, जिन्होंने उनमें से एक आरोपित हरगोविंद पाल को पकड़ लिया। हरगोविंद को पुलिस के हवाले किया गया है। साथ ही, नाबालिग छात्र को लेकर पुलिस थाने आए, जहां यह मामला दर्ज किया गया है।
