प्रदेशवार्ता. एक 14 साल का नाबालिग बच्चा घर के सदस्य की तरह था, पडोस में ही रहता था. घर के सदस्य उस पर पूरा भरोसा करते थे. उसके व्यवहार से किसी को भी कुछ अजीब नहीं लगा. लेकिन ये भरोसा करना गलत साबित हुआ. एक दिन मौका पाकर नाबालिग ने घृणित अपराध घटित कर दिया. अब परिवार सदमें में हैं.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तीन साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं. अपराधी एक 14 साल का किशोर हैं. घटना 13 मई की हैं. नाबालिग ने अपने पडोस में रहने वाली मासूम के साथ दुष्कर्म किया. मासूम के मां. बाप शादी में गए थे. वे मासूम को घर पर ही किशोर के भरोसे छोड कर चले गए. इधर किशोर के घर वाले भी उस दिन शादी में चले गए. इस तरह दोनों परिवार नाबालिग को बालिका के पास देखभाल के लिए छोडकर चले गए. इस दौरान आरोपी ने इस घृणित वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर दुष्कर्म करने वाले नाबालिग को बाल संरक्षण गृह भेज दिया हैं. बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से बच्ची को उपचार के बाद गुरुवार शाम को डिस्चार्ज कर दिया.
