क्राइम

15 अप्रैल की शादी तय हो गई, पत्रिका भी बंट गई, शादी से आठ दिन पहले दूल्हें के झूठ की खुल गई पोल


प्रदेशवार्ता. दोनों परिवारों ने बैठकर शादी की तारीख तय कर ली. तैयारियां भी शुरू हो गई. कार्ड भी छप गए और रिश्तेदार मित्रों में बंट भी गए. सब कुछ अच्छा चल रहा था. इसी बीच शादी की एक पत्रिका दूल्हे की प्रेमिका की नजर के सामने आ गई. फिर क्या था कहानी पलट गई. दूल्हा शादी के मंडप में जाने के बजाए जेल पहुंच गया. घर वालों की हव्वाईयां भी उड गई, उन्हें समझ नहीं आ रहा अब क्या करें.
मामला मप्र के उज्जैन जिले के बडनगर का हैं. दीपक पिता जादूसिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पीरझलार पर एक युवती ने रेप का केस दर्ज करा दिया. युवती का कहना था कि आरोपी पिछले चार साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. वो हमेशा शादी का वादा करता रहा, लेकिन मैंने उसकी शादी की पत्रिका देखी, जिसमें 15 अप्रैल को शादी हैं. पत्रिका देखने के बाद युवती थाने पहुंची और आरोपी पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया.
एएसपी खंडेलवाल ने बताया आरोपी दीपक के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(2) (एम),137 (२), 87 सहित 51/6 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दीपक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई है क्योंकि जब पहली बार युवक ने दुष्कर्म किया था तब लडकी की उम्र मात्र 16 साल थी।
सगाई की जानकारी लगने के बाद भी युवती ने दीपक से बात की थी. सगाई का विरोध किया था. इस पर दीपक ने कहा था कि उसने घरवालों के दबाव में सगाई की हैं, लेकिन शादी तो तुमसे ही करूंगा. युवती ने इस बात पर विश्वास कर लिया. लेकिन जब उसके हाथ शादी की पत्रिका लगी तो दीपक की जालसाजी खुल गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button