प्रदेशवार्ता. थाना टोंकखुर्द क्षेत्रांतर्गत हुई दिनदहाड़े सनसनीखेज लूट की घटना का मात्र 48 घण्टे में ही पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. सोसायटी का सहकर्मी ही अपराध का असल मास्टरमाइंड था. बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित ग्राम जमुनिया के सहायक सचिव के साथ 32 लाख 62 हजार 700 रुपए की लूट हुई थी. घटना की पतारसी एवं आरोपियो की शिनाख्ती हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) देवास ने लगातार 48 घण्टे टोंकखुर्द में कैम्प किया था. ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत जिलेवासियों द्वारा लगाये सीसीटीव्ही कैमरों में आरोपी कैद हो गए थे. जिला पुलिस द्वारा विगत दिनों में प्रत्येक गांव हेतु बनाये गए 1100 व्हाट्सप ग्रुपों में जुड़े 22000 लोगों तक पुलिस ने घटना और फुटेज की जानकारी पहुंचाई थी, इसके बाद पुलिस के हाथ अहम सुराग लग गए. पुलिस ने अभी 31,71,000/-की राशि को बरामद किया हैं. लूट में शामिल चार आरोपियो को गिरफ्तार किया.सोसायटी में कार्यरत चपरासी राम कुशवाह ने ही रची थी पुरी वारदात.
26 मार्च के दोपहर करीबन 03:30 बजे ग्राम जमुनिया स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित के सहायक सचिव मुकेश पटेल पिता दुर्गा प्रसाद उम्र 40 साल निवासी जमोनिया थाना टोंकखुर्द,सहकारी संस्था कार्यालय ग्राम जमुनिया से अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल की टंकी पर नीले कलर के स्कूल बैग में किसानों से वसूली की राशि ₹ 32,62,700/- रखकर सेवा सहकारी संस्था शाखा टोंकखुर्द में जमा करने जा रहा था। कुछ दुर जाने पर बरदु अमोना रोड़ पर बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर सवार 02 अज्ञात बदमाशों के द्वारा फरियादी की मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगाकर रोका एवं सीने पर कट्टा अड़ाकर रुपए से भरा बैग एवं मोटर साइकिल की चाबी छीनकर अमोना की तरफ भाग गए. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी थाना टोंकखुर्द आलोक सोनी मय फोर्स के घटनास्थल पहुंचे एवं घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर उक्त गंभीर घटना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक देवास के आदेशानुसार घटनास्थल के आस-पास के गांव एवं सीमावर्ती जिलो के रास्तों पर जिला पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचित कर नाकाबंदी की गई। रिपोर्ट पर से थाना टोंकखुर्द में धारा 309(4)BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी कर लूट में गया मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी,थाना प्रभारी पीपलरवां कमल सिंह गेहलोत,थाना प्रभारी कोतवाली श्यामचन्द्र शर्मा एवं थाना प्रभारी सोनकच्छ दीपक यादव के नेतृत्व में 08 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये. सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर तंत्र की सूचना पर से संदिग्ध कुन्दन सोलंकी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य तीन साथियों के साथ सहायक सचिव मुकेश पटेल की रैकी कर लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। लूट की घटना में शामिल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :–
01.तोहिद शाह पिता तैय्यब शाह उम्र 28 साल निवासी नई आबादी थाना टोंकखुर्द
02.आमिन शाह पिता आबिद शाह उम्र 43 साल निवासी नई आबादी थाना टोंकखुर्द
03.कुन्दन सोलंकी पिता हरीश सोलंकी उम्र 28 साल निवासी मालवीय नगर थाना टोंकखुर्द
04.राम कुशवाह पिता दशरथ कुशवाह उम्र 32 साल निवासी गलेती मोहल्ला थाना टोंकखुर्द।
