प्रदेशवार्ता. घर में निकाह की तैयारी पूरी हो गई. एक दिन बाद बारात जानी थी, लेकिन दूल्हे की नियति कुछ ओर लिखी थी. एक दिन पहले घर में दो लडके आए दूल्हे को टेलर के यहां नाप दिलवाने के बहाने साथ ले लेकर चले गए. उसके बाद दूल्हा घर नहीं आया, घर पर उसकी लाश पहुंची. जिस घर में बारात की तैयारियां चल रही थी, वहां पर अब दूल्हें का जनाजा उठा. होने वाली दुल्हन अपना काम पूरा कर चुकी थी. अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसने अपने होने वाले शोहर को हमेशा के लिए दुनिया से रूखसत कर दिया.
उप्र के रामपुर में निकाह से ठीक एक दिन पहले 25 साल का निहाल गायब हो गया. गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गूजर टोला के फकीरों वाला फाटक के रहने वाले निहाल का निकाह भोट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली गुलफशां से तय हुआ था. निकाह से ठीक एक दिन पहले दो लोग दूल्हे के घर पर आए, उसे बहाने से अपने साथ ले गए, फिर बेरहमी से हत्या कर दी. आरोप लगाए जा रहे हैं कि यह साजिश खुद उसकी मंगेतर गुलफशां ने अपने प्रेमी सद्दाम के साथ मिलकर रची। 15 जून को निहाल का निकाह था, इसी दिन बारात जानी थी. लेकिन 14 जून की दोपहर में निहाल के पास एक फोन आता हैं. सामने वाला खुद को गुलफशां का चचेरा भाई बताता हैं. और निहाल को कपडों की फिटिंग कराने के बहाने घर से बुला लेता हैं. पुलिस ने प्रेमी सद्दाम और उसके साथी फरमान को गिरफ्तार किया तो साजिश की कहानी खुल गई. दोनों की निशानदेही पर शव भी बरामद हो गया. अब दुल्हन अनीशां और एक अन्य आरोपी अनीस फरार हैं. पुलिस ने 14 जून की रात को ही रतनपुरा शुमाली गांव के पास जंगल में निहाल का शव बरामद कर लिया। शुरूआती जांच में सामने आया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई और शव को जंगल में फेंक दिया गया।
