प्रदेश

पूर्व विधायक पत्नी से पति ने मांगा गुजारा भत्ता, पति बोला राजनीति में आने की इच्छा जताई तो चुनाव लडाया

प्रदेशवार्ता. मप्र में एक पति ने अपनी पत्नी से जीवन निर्वाह के लिए गुजारा भत्ता मांगा हैं. कुटुम्ब न्यायालय में आवेदन लगाया हैं. अर्जी में लिखा की पत्नी पूर्व विधायक है, मैं हादसे के बाद दिव्यांग हो चुका हूं, कामकाज नहीं कर सकता, लिहाजा मुझे हर माह 25 हजार रुपए पत्नी की पेंशन में से दिलाए जाए.
एमपी के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बीजेपी की पूर्व विधायक सोना बाई के दिव्यांग पति सेवकराम अहिरवार ने उनसे गुजारा भत्ता मांगा है। सेवकराम ने कुटुंब न्यायालय में अर्जी दाखिल की हैं. पत्नी की पेंशन से 25 हजार रुपए प्रतिमाह की मांग की है। उनका कहना है कि 2016 में दुर्घटना में पैर खराब होने के बाद वे दिव्यांग हो गए और अब मजदूरी करने में भी असमर्थ हैं।
सेवकराम पहले ठेकेदारी करते थे, 2016 में एक हादसे में उनका पैर खराब हो गया. जिसके बाद ठेकेदारी का काम बंद कर दिया. उनका कहना है कि पत्नी के विधायक बनने के बाद उनके व्यवहार में बदलाव आया। सेवकराम का आरोप है कि सोना बाई को उनके साथ रहने में शर्मिंदगी महसूस होती थी।
दोनों के तीन बच्चे हैं. बच्चे मां के साथ रहते हैं. एक बेटा डाक्टर है. जो सरकारी अस्पताल में नौकरी करता हैं. सेवकराम अहिरवार और सोना बाई की शादी 1993 में हुई थी। सेवकराम ने बताया कि 2003 में सोना बाई ने राजनीति में आने की इच्छा जताई। उनके सहयोग से सोना बाई 2003 में पथरिया से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतीं और 2008 तक विधायक रहीं। सेवकराम के अनुसार, पत्नी के विधायक रहते सब ठीक था, लेकिन 2009 में सोना बाई ने उन्हें अपमानित करना शुरू कर दिया और कुछ समय बाद छोड़ दिया। हालांकि, दोनों का तलाक नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button