प्रदेशवार्ता. महिलाओं को हिजाब में रहने व पाबंदिया लागू करने वाले पोस्टर के समर्थन में दबाव बनाकर मारपीट करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. पुलिस थाना कन्नौद पर 11 जून को एक महिला आवेदक ने सूचना की थी कि मोहर्रम पर्व के दौरान कस्बा कन्नौद हमारे मोहल्ले में महिलाओं की पढाई एवं पर्दे में रहने के संबंध में पोस्टर लगवाए गए थे, जिससे संबंध में मेरे द्वारा मोहल्ले की महिलाओं से आपस में चर्चा की जा रही थी कि हमेशा महिला ही गलत नहीं होती हैं, पुरुष भी गलत हो सकते हैं. ओर उस पोस्टर का विरोध किया तो हमारे मोहल्ले के रहने वाले भूरा पिता अनवर, अकरम पिता अनवर निवासी कन्नौद दोनो भाई गंदी-गंदी गालिया देने लगे व गाली देने से मना किया तो मारपीट की ओर धमकी दी अगर मोहल्ले में रहना हैं, तो हिजाब व पर्दे में रहना होगा नहीं तो हम मोहल्ले में नही रहने देगें व जान से खत्म कर देगें, आवेदिका कि रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूध्द विभिन्न धाराओ में प्रकरण दर्ज कर आरोपीगण भूरा पिता अनवर, अकरम पिता अनवर निवासी कन्नौद गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनो आरोपीगण को जेल भेजा गया, तथा इस प्रकार के रूढीवादी एवं कटटरपंथी परम्पराओ को जबरन प्रचारित-प्रसारित करने वाले पोस्टर लगाने वालो के संबंध में जानकारी ली जाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की जा रही हैं।
