प्रदेशवार्ता. मप्र के भिंड से बडा मामला सामने आया हैं. खाद संकट को लेकर नाराज विधायक कलेक्टर से उलझ गए. कलेक्टर के बंगले पर पहुंचे विधायक ने तू तुकार और अभद्रता की. इस विवाद ने प्रशासनिक गलियारों में भी हडकंप मचा दिया. कलेक्टर शासन का ही प्रतिनिधि होता है, ऐसे में भाजपा के अनुशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और भिंड कलेक्टर के विवाद का वीडियो वायरल हो रहा हैं. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव कहते दिख रहे है कि मैं चोरी नहीं करने दूंगा। विधायक नरेंद्र कुशवाहा और तमतमा जाते हैं और कहने लगते हैं कि तू है सबसे बड़ा चोर। इस दौरान मारने के लिए वह हाथ उठाते हैं। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी उन्हें ऊंगली दिखाते हैं। दरअसल विधायक अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर के आवास पर पहुंचे थे। बात सुनने के लिए कलेक्टर दरवाजे तक आए भी। लेकिन विधायक उन्हें देखते ही तू तड़ाक करने लगे। बहस के बाद कलेक्टर अपने घर के अंदर चले गए। इस दौरान विधायक भी उनके घर में घुस गए। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव फिर से निकलते हैं. इस दौरान विधायक के समर्थक कलेक्टर के खिलाफ नारे लगाते रहे. धरने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विधायक कुशवाह को शांत करने और समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका.
