कन्नौद। मुखबिर की सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र कन्नौद के स्टाफ़ द्वारा 4 नवंबर को रात्रि ढाई बजे ग़स्त के दौरान राजमार्ग SH-41 कन्नौद- अष्टा मार्ग पर पर संदिग्ध वाहन का पीछा किया गया. तभी चालक द्वारा वाहन ग्राम हतलाय मार्ग पर मोड़ लिया गया और आगे कच्चे रास्ते पर वाहन ले जाकर छोड़ दिया। ज़ब्त वाहन लोडिंग आइसर ट्रक RJ09GD8203 की तलाशी लेने पर अवेध रूप से परिवहन हो रहे सागौन के 75 नग गुल्ले पाये गये। वाहन चालक अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भाग निकला और फ़रार हो गाया। वाहन एवं वनोपज को जप्त कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया जिसमे राजसात की कार्यवाही की जायेगी और अपराध में संलिप्त आरोपीयो की तलाश की जा रही हैं। जप्त वनोपज की क़ीमत लगभग ₹2,62,000 एवं वाहन की क़ीमत 22 लाख अनुमानित हैं । कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक कन्नौद-केदार कलम, राजेश मालवीय, अजय श्रीवास, बीट प्रभारी- राधेश्याम नरगावे,दीवानसिंह जादौन,संतोष बागवान,पप्पू जामले,सरदार सोलंकी,नमित तिवारी एवं वाहन चालक- सुरेंद्र धावरी,लखन का विशेष योगदान रहा ।
0 15 1 minute read