प्रदेशवार्ता. धोती. कुर्ता पहनकर आए एक संदिग्ध ने मौका देखकर हाथ की सफाई दिखा दी. लोग मेजबान के स्वागत सत्कार में जुटे थे, मंच पर रखा कलश इसी बीच गायब हो गया. कलश भी कोई आम कलश नहीं था, सोने के कलश पर हीरे. मीती जडे थे. एक करोड रुपए का कलश गायब हुआ तो हंगामा मच गया. अब पुलिस को एक फुटेज हाथ लगा हैं. दिल्ली के लाल किला परिसर में जैन समाज का धार्मिक कार्यक्रम चल रहा हैं. इसी कार्यक्रम में मंगलवार को सोने और हीरे से जड़ा कलश चोरी हो गया। इस कलश की कीमत एक करोड़ रुपए है। कारोबारी सुधीर जैन का ये कलश था. यह घटना लाल किला परिसर के 15 अगस्त पार्क में हुई। जैन धर्म का कार्यक्रम 28 अगस्त से शुरू हुआ था और 9 सितंबर तक चलने वाला था। कार्यक्रम के लिए एक विशेष मंच बनाया गया है। मंच पर केवल धोती-कुर्ता पहने हुए और अनुमति प्राप्त लोगों को ही बैठने की अनुमति थी. सुधीर जैन नाम के एक व्यापारी हर दिन अपने घर से पूजा के लिए कीमती कलश ला रहे थे। पुलिस के अनुसार, यह कलश 760 ग्राम सोने से बना था. इस पर 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ना भी जड़े हुए थे। पुलिस ने बताया कि सुधीर जैन मंगलवार को भी कलश लेकर आए थे। रोजाना की तरह सुधीर ने कलश को पूजा स्थल पर रख दिया। आसपास श्रद्धालु बैठ गए। तभी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम के आयोजक और अन्य लोग उनके स्वागत में व्यस्त हो गए। इसी दौरान मंच पर मौजूद लोगों का ध्यान कलश से हट गया। इसी दौरान संदिग्ध ने कलश पर हाथ साफ कर दिया. कोतवाली के एसीपी शंकर बनर्जी के नेतृत्व में एक टीम ने जांच शुरू कर दी है। जांच में पता चला कि एक संदिग्ध शख्स कई दिनों से धोती-कुर्ता पहनकर आयोजन स्थल के आसपास घूम रहा था।
