प्रदेशवार्ता. देवास पुलिस के हाथ आनलाइन ठग लगे हैं. आरोपी टेलिग्राम पर चैनल बनाकर लोगों को झांसे में लेते थे. पकडाए आरोपी राजस्थान के जयपुर व बीकानेर के हैं. ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 9 लाख 30 हज़ार रुपए की धोखाधड़ी के मामले में चार आरोपियों को राजस्थान बीकानेर जयपुर से गिरफ्तार किया है।
देवास एसपी पुनीत गेहलोद ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि हाटपीपल्या थाना पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को बीकानेर और जयपुर (राजस्थान) से दबोचा। आरोपियों ने टेलीग्राम पर चैनल बनाकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को झांसा दिया। उच्च लाभ दिलाने का लालच देकर विभिन्न बैंक खातों में राशि जमा करवाई जाती थी और बाद में धोखाधड़ी कर रकम हड़प ली जाती थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹8,56,000 नकद, 16 एटीएम कार्ड, 12 सिम कार्ड, 5 मोबाइल, फोन 5 बैंक पासबुक
जब्त किए हैं। कुल धोखाधड़ी की राशि करीब ₹9,30,921 रुपए आंकी गई है। एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि साइबर अपराधों को रोकने और पीड़ितों की राशि वापस दिलाने के लिए देवास पुलिस लगातार सक्रिय है।
