प्रदेशवार्ता. गाय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए पशु चिकित्सक ने दस हजार रुपए की मांग रखी. किसान से साफ कहा कि पैसा नहीं दिया तो रिपोर्ट भी नहीं मिलेगी. परेशान किसान ने लोकायुक्त से संपर्क कर पशु चिकित्सक को सबक सीखा दिया. रिश्वत का ये मामला उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के गांव दंगवाड़ा का है. गांव में रहने वाले एक किसान की गाय की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के लिए किसान से पशु चिकित्सक ने 10 हजार रुपए डिमांड रखी. लोकयुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया 4 सितंबर को किसान अर्जुन गुर्जर, निवासी दंगवाडा ने उज्जैन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त आनंद यादव से शिकायत की थी, इसमें कहा गया कि उसके भांजे की गाय मर गई थी. गाय का बीमा क्लैम करने के लिए पीएम रिपोर्ट की आवश्यकता थी. गाय का पीएम पशु चिकित्सालय इंगोरिया के डॉ. मनमोहनसिंह पवैया द्वारा किया गया. इसके बाद पीएम रिपोर्ट के बदले पशु चिकित्सक ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की.” शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने जांच की तो वो सही निकली. किसान को पशु चिकित्सक के पास 9 हजार रुपए देकर 12 सितंबर को भेजा गया. डा. पवैया ने रुपए ले लिए. लोकायुक्त ने राशि जब्तकर पशु चिकित्सक पर कार्रवाई की.
