प्रदेशवार्ता. मप्र के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का एक अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं. अब लोग कह रहे है कि एक सीएम को ऐसा ही होना चाहिए जो गरीबों की परेशानी को समझे और संवेदनशील हो. सीएम खुद भी धोखाधडी की पूरी बात सुनकर नाराज हो गए, पुलिस को आदेश कर दिया कि तुरंत ही कार्रवाई करे.
मप्र के मुख्यमंत्री रतलाम में जनसंवाद कर रहे थे. इसी दौरान सीएम की नजर एक शख्स पर पडी जो सीएम से मिलना चाहता था. सीएम यादव ने शख्स को अपने पास बुलाया और पूरी बात सुनी. शख्ख ने सीएम को बताया कि उसे कंपनी ने नई कार बताकर पुरानी बेच दी अब वो परेशान हो रहा हैं.
सरसाना गांव के रहने वाले पूनमचंद्र नाम के व्यक्ति ने सीएम को बताया कि उसने फायनेंस पर 8 लाख 32 हजार रुपए कीमत की बोलेरो खरीदी थी. उसने 2018 में रतलाम के भगवती शोरूम से बोलेरो गाड़ी खरीदी थी। बाद में पता चला गाड़ी पहले ही बिकी हुई है और गाड़ी से एक्सीडेंट भी हुआ है। इस मामले में पुलिस में प्रकरण तो दर्ज हुआ, लेकिन संचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई। फायनेंस पर खरीदी गाडी पर वो कंपनी को 9 लाख 86 हजार दे भी चुका हैं. कंपनी ने गाडी की बाडी बदलकर धोखा दिया, जबकि गाडी एक साल पुरानी थी. युवक की बात सुनने के बाद सीएम डा. यादव ने फैसला आन द स्पाट ही कर दिया. एसपी से कहा धोखाधडी करने वाले पर 420 का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजे. सीएम का आदेश सुन युवक भावुक होकर पैर छूने लगा लेकिन सीएम ने उसे गले लगा लिया.
