क्राइम

बरोठा पुलिस के हाथ लगा राजस्थान का बडा गिरोह, स्क्रैब हो चुके पुराने वाहनों का फिर से करते थे पंजीकरण

प्रदेशवार्ता. बरोठा पुलिस ने राजस्थान का बडा गिरोह पकडा हैं. मप्र सहित अन्य राज्यों. के पुराने वाहन जो स्क्रैब हो चुके उन पुराने वाहनों का ये अंतरराज्यीय गिरोह एनओसी बनाकर फिर से पंजीकरण करता था. पुलिस ने इनके पास से सात करोड कीमत की 24 बसें जब्त की हैं. मुख्य सरगना भी राजस्थान का है जिसके इशारे पर गैंग काम करती थी.
बरोठा पुलिस को 8 सितंबर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सिरोल्या स्थित सिंगाजी मंदिर के पास दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बस के चेचिस और इंजन नंबर के साथ छेड़‌छाड़ की जा रही है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बरोठा के नेतृत्व में थाना बरोठा की टीम ने घेराबंदी कर चार लोगों को पकडा. जिन्होने पूछताछ में बताया कि हम लोग भीलवाड़ा राजस्थान के रहने वाले है। ग्राम भीमगढ़ जिला वित्तौड़गढ़ के राकेश गांधी नामक व्यक्ति के कहने पर यह करते हैं। राकेश गांधी इस प्रकार का गिरोह संचालित करता है जो अलग-अलग राज्यों से अवैध तरीके से वाहन खरीदने की एनओसी जारी करवाता है और मध्यप्रदेश राज्य में ऐसे वाहन जो कि स्क्रैब की श्रेणी में आ चुके हैं उनका पुनः पंजीकरण करवाता है। दोनो आरोपियों ने राकेश गांधी के अपने अन्य दो साथियों के बारे में भी बताया. सम्पूर्ण प्रकरण पर थाना बरोठा में धारा 318(4),341(1),341(2) बीएनएस पंजीवद्ध कर चार आरोपी गिरफ्तार किए गए व उनकी निशादेही पर 24 बसें जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी का नाम..

सददाम हुसैन पिता औरंगजेब मिर्जा उम्र 35 साल, निवासी ए-1 होटल के पास जंगी चैक गांधी नगर कॉलोनी, थाना प्रताप नगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान),

  1. असरफ पिता ईशाक कुरैशी उम्र 35 साल निवासी ए-1 होटल के पास जंगी चैक गांधी नगर कॉलोनी, थाना प्रताप नगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान).
  2. समीर उर्फ संजय पिता वहीद बेग उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्रमांक 34 भवानी नगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान)।
  3. इसराज पिता इस्माईल मोहम्मद उम्र 49 साल निवासी वार्ड क्रमांक 34 भवानी नगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान)।
    आरोपियों से जब्त सामग्री…
    एक हुंडई की कार (110) वाहन क्रमांक RJ51CA2696, उपकरण (पिन मशीन, कंप्रेसर पाइप, कंट्रोलर (AMA), एडाप्टर, Lenovo का लैपटॉप, ग्राइंडर, एक्सटेंशन बोर्ड, वायर आदि) एवं मौके से जब्त बस सहित कुल 24 बसे जिनकी कीमत ₹ 7 करोड़ है.
    सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बरोठा निरीक्षक अजय गुर्जर, उनि मलखान सिंह भाटी, मयंक वर्मा, हर्ष चौधरी, सउनि हरीष कुमार, ईश्वर मण्डलोई, विनय तिवारी, गोरी शंकर, प्रआर जितेन्द्र गोस्वामी, प्रदीप शर्मा, तेजसिंह, सचिन पाल, दयाराम, नंदराम, धर्मन्द्र जाधव, आर विजेन्द्र, जगदीश, पीयूष पटेल, विकास, अजय पाल, आशीष, सूरज राठौर, अरूण परमार, पवन, अक्षय कौशल, अतुल वर्मा एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर, आर मोनू राणावत की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button