प्रदेश वार्ता। दूसरी कक्षा के छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. छात्र को चक्कर आए उसके बाद हमेशा के लिए सांसे थम गई. देवास शहर में संचालित ज्ञान सागर इंटरनेशनल स्कूल में पढने वाले कक्षा दूसरी के आठ वर्षीय छात्र लक्ष्य पुत्र अंकुर जैन सामान्य दिनो की तरह ही शुक्रवार को भी स्कूल पहुंचा था. छात्र गेम्स पीरियड में भाग लेने के बाद बैठा था. इसी दौरान छात्र को चक्कर आए और वो नीचे गिरने लगा. छात्र को गिरते देख शिक्षकों ने उसे संभाला. तुरंत ही लक्ष्य के घर सूचना दी गई. छात्र को स्कूल वाले ही जल्द ही निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां ईसीजी करने के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया, लेकिन छात्र को बचाया नहीं जा सका. बालक के बारे में बताया गया कि वो हृदय संबंधी बीमारी से पीडित था और उसका इलाज भी चल रहा था. छात्र की मौत से स्कूल स्टाफ भी दुखी है, शोक स्वरूप शनिवार को स्कूल बंद रहेगा. वहीं छात्र का अंतिम संस्कार भी शनिवार को होगा.










