क्राइम

एक करोड 25 लाख से भरा बैग सोनकच्छ ढाबे पर खडी बस से चोरी हो गया, पुलिस के आला अफसर सक्रिय हुए तो ढूंढने में लग गई दो जिलों की पुलिस

प्रदेशवार्ता. नकद एक करोड 25 लाख रुपए लेकर छतरपुर से इंदौर के लिए निकला मुनिम सोनकच्छ के ढाबे पर उस समय बदहवास हो गया जब बस में रखा उसका नकद पैसा चोरी हो गया. चोरी की सूचना उज्जैन तक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंची. इसके बाद देवास और धार की पुलिस सक्रिय हुई और संयुक्त घेराबंदी कर आरोपी को बदनावर से पकड लिया, नकद राशि भी जब्त कर ली.
25 अक्टूबर को फरियादी आशीष गुप्ता निवासी नौगांव जिला छतरपुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवास पर उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि अपने मुनीम नितेश कुमार सेन को 16 अक्टूबर को दीपावली के मौके पर सोने-चांदी की खरीदी के लिए रात लगभग 10 बजे महाकाल बस से 1.25 करोड़ रुपए लेकर इंदौर रवाना किया था। 17 अक्टूबर को प्रातः लगभग 5:30 बजे छतरपुर से चली बस थाना सोनकच्छ क्षेत्रान्तर्गत स्थित पप्पू एंड पप्पू रिसोर्ट पर रूकी। जहां मुनीम नितेश कुमार सेन फ्रेश होने के लिए बस से उतर गया. वो जब वापस बस में आया तो देखा की उसका पैसो से भरा बैग उसकी सीट पर नहीं हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन ज़ोन उमेश जोगा, पुलिस उपमहानिरीक्षक उज्जैन रेंज नवनीत भसीन द्वारा पुलिस अधीक्षक देवारा पुनीत गेहलोद को तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सोनकच्छ पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेतना में लिया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिरा) सोनकच्छ दीपा गाण्डवे के निर्देशन में 03 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर बस के अंदर लगे सीसीटीव्ही एवं घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चैक किए गए। जिसमें दो अज्ञात आरोपी फरियादी का बैग चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए। उक्त सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर विश्वसनीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान निवासी धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र के रूप में हुई। तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय धार मयंक अवस्थी से समन्वय स्थापित कर देवारा एवं धार पुलिस के द्वारा धरमपुरी में संयुक्त रुप से दबिश दी गई। जिसमें आरोपी नामदार पिता शहजाद खान उम्र 35 वर्ष निवासी खेरवा जागीर थाना मनावर जिला धार को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से ₹1.25 करोड़ नकद का सम्पूर्ण मधुका बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया तथा बताया कि उन्होंने घटना को अंजाम देने के लिए महिंद्रा XUV-300 कार का उपयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button